जिला परिषद सदस्य पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
रक्सौल ( vor desk)। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को रक्सौल एवं रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1,2, 3 एवं 4 से जिला परिषद सदस्य पद के लिए उन्नीस अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी जानकारी आरओ सह एसडीओ आरती ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन रक्सौल प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1 से विपिन कुमार एवं ब्रह्मानंद प्रसाद, क्षेत्र संख्या 2 से आरती देवी, सुनीता देवी एवं शहाना खातुन तथा रामगढ़वा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 3 से सीता देवी, हुस्नबानो खातुन, संगीता देवी, माला देवी, अंगूरी खातुन, नुसरत जहां, अफसार प्रवीण एवं कलावती देवी, क्षेत्र संख्या 4 से अनिता देवी, शोभा देवी, कल्याणी देवी, चंदा देवी, बेमिशाल प्रवीण एवं पम्मी देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
: चौथे दिन रक्सौल में 410 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
रक्सौल ( vor desk)। प्रखंड में ग्यारवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 410 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 221, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 27, सरपंच पद के लिए 15 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 124 सहित कुल 410 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।