रक्सौल।( vor desk )। तीसरे दिन शांति पूर्ण माहौल में अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान एसडीओ आरती ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर प्रवेश द्वार से लेकर इनडोर स्टेडियम स्थित नामांकन स्थल तक सुरक्षा प्रबंध चुस्त दुरुस्त था।
बताया गया कि रक्सौल प्रखंड के 13 पंचायतो के विभिन्न पदों के नामांकन हेतु नामांकन स्थल पर विगत दो दिनों की अपेक्षा प्रत्याशियों की संख्या कम रही। मुखिया,सरपंच,पंच,पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों सहित कुल 921 लोगों ने नामांकन किया। वार्ड सदस्य के लिए 313 पुरुष और 263 महिला कुल 576 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।मुखिया पद के लिए 22 पुरुष और 27 महिला कुल 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 35 पुरुष और 32 महिला कुल 67 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।सरपंच पद के लिए 25 पुरुष और 33 महिला कुल 58 प्रत्याशी,पंच पद के लिए 83 पुरुष और 88 महिला कुल 171 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप सौरभ ने इसकी जानकारी दी।
जिला परिषद के लिए कुल 10 अभ्यर्थियों ने दिया नामांकन:
जिला परिषद सदस्यों का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में हुआ। रक्सौल क्षेत्र संख्या 2 से मीरा देवी ,रामगढ़वा क्षेत्र संख्या 3 से गुड़िया गुप्ता,चन्द्रावती देवी,चंदा देवी, किरण देवी, रीना सिंह,रुखसाना खातुन, रामगढ़वा क्षेत्र नंबर 4 से रुपान्ती देवी और चांदनी देवी सहित कुल दस प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया।