Wednesday, November 27

सत्याग्रह एक्सप्रेस से बाल मजदूरी को ले जाए जा रहे दो किशोर मुक्त,एक गिरफ्तार!

रक्सौल।(vor desk )।बाल तस्करी एक बार फिर तेज हो गया है।वहीं,तस्कर गिरोह की सक्रियता की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिख रही है।इसी बीच गुप्त सूचना मिलने पर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।ये बच्चे बाल मज़दूरी के लिए ले जाये जा रहे थे।साथ ही एक मानव तस्कर को भी पकड़ा गया है।बचपन बचाओ आंदोलन के पूर्वी चंपारण इकाई की असिस्टेंट प्रॉजेक्ट ऑफिसर आरती कुमारी की सक्रियता से ऊक्त बरामदगी हुई।राजकीय रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ,रेल सुरक्षा बल की सीआइबी के द्वारा सत्याग्रह एक्सप्रेस संख्या 05273 के संयुक्त अभियान में ऊक्त सफ़लता मिली।बताया गया कि दोनों को कूलर बनाने वाली कम्पनी में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था।

इस बाबत रक्सौल रेल थाना ने बताया कि बरामद बच्चों की पहचान राजु मांझी पिता सटहा मांझी उम्र 15 वर्ष सुदामा मांझी पिता सुरेंद्र मांझी उम्र करीब 14 वर्ष ग्राम धबधबवा वार्ड 09 थाना (आदापुर ,पुर्वी चंपारण )के रूप में हुई है। जबकि दलाल की पहचान उक्त गांव के ही रामबहादुर मांझी के 28 वर्षीय पुत्र राजेश मांझी के रूप में हुई है। इस दलाल पर रेल थाना रक्सौल कांड संख्या 26/21 दिनांक 16/11/21 एफआइआर दर्ज करते हुए धारा 370,420,467,468,IPC एवं 79j j ACT 1915 दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। मुक्त कराए गए बच्चो की अगली प्रक्रिया के लि‍ए जीआरपी रक्सौल द्वारा चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल को सुपुर्द किया गया।मौके पर रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ,राजकीय रेल थानाध्यक्ष पंकज दास,सीआइबी से सुभाष कुमार व बचपन बचाओ आंदोलन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर अमित कुमार व राज गुप्ता सक्रिय रहे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!