बीरगंज।(नेपाल )।( vor desk )।नेपाल के रौतहट जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक भारतीय कार में सवार चार भारतीयों की मौत हो गयी है।शव के शिनाख़्त की पहल शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार UK 12 c 2900 नम्बर की भारतीय कार चन्द्रनिगाहपुर से गौर आने के क्रम में शनिवार की रात करीब 10 बजे झुनखुनवा चौक के समीप पानी से भरे गढ़े में अनियंत्रित होकर डूब गई।स्थानीय लोगों ने सवार सभी चारो लोगों को निकाला और पुलिस गौर अस्पताल ले गयी जहाँ चिकित्सक ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया है।शव सदर अस्पताल गौर में है।मृतको के पास से आई कार्ड भी मिला है।मृतक पूर्वी चंपारण के चम्पापुर बखरी ,सरैया गोपाल व बेतौना निवासी बताए जा रहे हैं।चर्चा है कि वे नेपाल घूम कर घर लौट रहे थे।
रौतहट के डीएसपी नारायण प्रसाद चिमरिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कार सड़क से 25 मीटर नीचे पोखरी में जा गिरी।क्रेन की मदद से कार को पानी से निकाला गया।शीशा फोड़ कर चारो को बाहर निकाला गया।इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस मामले में जांच व आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।भारतीय पुलिस से सम्पर्क साधा गया है,ताकि,परिजन मृतक की पहचान कर सकें।
सूत्रों के मुताबिक,बॉर्डर खुलने के बाद बड़े पैमाने पर सीमाइ इलाके के युवा नेपाल में मौज मस्ती को पहुंच रहे हैं।छठ के बाद यह रफ़्तार बढा है।गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टुबर को बारा जिला के जीतपुर नितिन पुर में एक टैंकर से ठोकड से भारतीय कार के दुर्घटनाग्रस्त की घटना में मोतिहारी के चार युवकों की मौत हो गई थी।
Cut down on the ads. You’re ruining the news presentation