रामगढ़वा।(vor desk )। रामगढ़वा प्रखंड के सुखी सेमरा डैनिया टोला में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता राम बाबू यादव व पूर्व मुखिया ज्वाला यादव, आस नारायण सिंह ,सुमित कुमार, धीरज कुमार ,अतुल कुमार, मोहम्मद शौकत अली ,जिला परिषद प्रत्याशी पति मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कुश्ती पूरी दुनिया में खेले जाने वाले प्रमुख खेलों में से एक है। शत्रुता निवारण के इस द्वंद युद्ध ने विशुद्ध व्यायाम और खेल की कला से परिचित व्यक्ति कम शक्ति वाला होकर भी अधिक शक्तिशाली व्यक्ति पर विजय प्राप्त कर सकता है। कुश्ती से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 जोड़े पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिनमें प्रमुख रूप से पहलवान बृज नारायण यादव पूरी प्रतियोगिता में सुर्खियां बटोरते रहे और उन्होंने लालबाबू पहलवान को पटखनी दी, व गोपालगंज के सुजीत कुमार और विकास कुमार के बीच जोर आजमाइश हुई जिनमें सुजीत कुमार विजई रहे, गाद बहुवरी के पहलवान मोहम्मद आफताब आलम व राणा पहलवान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बराबरी का मुकाबला किया।
नेपाल के मुन्ना पहलवान व गोपालगंज के सुजीत के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे मुन्ना पहलवान को सफलता मिली। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।