रक्सौल।(vor desk )।दीपावली व गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य दंगल का आयोजन किया गया। रक्सौल विधानसभा के पलनवा थाना क्षेत्र के ग्राम तपसी परसौना में ऊक्त आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव साथ में मुखिया पति बृजकिशोर यादव आदि ने किया।
इस दंगल प्रतियोगिता में 55 जोड़ी पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया ।इस में नेपाल, बनारस, बगहा, मोतिहारी, सहोदरा, गोरखपुर, अयोध्या, नेपाल के मिर्जापुर, बहुअरी, कलाइयां इत्यादि जगहों के पहलवानों ने अखाड़े में अपना जोर आजमाइश किया ।जिसमें से मुख्य दंगल मनीष पहलवान व बृज नारायण पहलवान के बीच में हुआ ।जिसमे बृज नारायण पहलवान विजयी घोषित हुए। गोपालगंज के प्रिंस और पश्चिमी चंपारण गाढ़ गम्हरिया के सहधु राजा के बीच हुआम जिस में सहधू राजा बिजई हुए मअसलम गड़ी जो रामगढ़वा धन गढ़वा के पहलवान है ,इन का मुकाबला खेरवा पहलवान से मुकाबला हुआ। असलम पहलवान विजयी हुए। मंजर मोतिहारी और अखिलेश्वर पहलवान बैरिया के बीच हुए दंगल में मंजर पहलवान विजयी हुए ।काशी (मुर्गियां टोला ) व राकेश( जैतापुर) के बीच हुए दंगल में राकेश विजयी हुए। पडरौना के जसवंत पहलवान और इनरवा के दीपक पहलवान के बीच बराबरी का कुश्ती हुआ।
बता दे कि दंगल कुश्ती का खेल अब विलुप्त हो रहा है। लेकिन आज परसौना ग्राम में काफी भीड़ जुटी । इस मौके पर कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने मांग किया कि सरकार दंगल कुश्ती को बढ़ावा दे ।उन्होंने कहा कि इस पपरम्परिक कुश्ती को संरक्षण देने के साथ ही सरकार को चाहिए कि जो पहलवान आगे निकल रहे हैं,उन्हें प्रखंड लेबल पर सम्मान व सरकारी नौकरी भी दिया जाए । दंगल कुश्ती मेला का आयोजन में रेफरी की भूमिका परसौना गांव निवासी छोटन सिंह, काली यादव और मुख्य रूप से दोनो जिला के चैंपियन पहलवान पहलवान शिवनाथ राय ने मुख्य रूप से किया।मंच संचालन सौरंजन यादव, डॉ विनोद गड़ी ने किया।इस अवसर पर सरपंच बाबू नंदन सिंह, पूर्व मुखिया प्रेम यादव, जिला परिषद उम्मीदवार मंजू शाह, जिला परिषद उम्मीदवार अवधेश गिरी, जिला परिषद उम्मीदवार सैफुल आजम, जिला परिषद उम्मीदवार दीपक शाह, वार्ड कमिश्नर नन्हे श्रीवास्तव, हीरालाल यादव , रामगढ़वा जिला परिषद के उम्मीदवार मनोज यादव, संजय यादव, राजेश सिंह, मोहम्मद असलम, नूर होदा खलीफा, रोविन राय समेत बड़ी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित रहे।