रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन ‘आरोग्य भारती’ की रक्सौल इकाई के द्वारा धन्वंतरी जयंती का आयोजन शहर के आश्रम रोड स्थित छठिया घाट मंदिर में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती के जिला संयोजक वैकुंठ बिहारी सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बतलाया कि आरोग्य भारती के सहयोग से समाज में लोग स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के आधार पर कैसे स्वस्थ रहें । उन्होंने बतलाया कि आरोग्य भारती की कल्पना है- स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण।जिसको पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ हम निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रोफेसर राज किशोर सिंह ने बतलाया कि आज समाज में धनतेरस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीददारी की जाती है परंतु आज का दिन मुख्य रूप से धन्वंतरि महादेव जो कि आरोग्य के आराध्य हैं एवं प्रारंभिक महान वैद्य के रूप में जाने जाते हैं । जब हम सभी स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ समाज या स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं । स्वस्थ व्यक्ति का ही चिंतन सही हो सकता है ।समाज में हम सभी धन्वंतरि महाराज समाज के आदर्शों पर चलकर के समाज को स्वस्थ एवं समृद्ध बना सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने धन्वंतरि महादेव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं पूजन किया । साथ ही सभी लोगों ने अपने अपने घरों में कम से कम 11 औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालयों एवम मठ मन्दिरों में औषधीय पौधे लगाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मठ के मुख्य पुजारी गणेश झा, विभव सिंह, संदीप सिंह, शारदा लाल, महेंद्र पटेल, ललित नारायण झा, जगदीश सर्राफ, राजकुमार गुप्ता, रामनाथ ठाकुर, शंकर पंडित, लक्ष्मण यादव, बुनिलाल राम,राजीव राम एवं शिक्षक अनिल कुमार पाठक, अमरेन्द्रम पाण्डेय आदि उपस्थित थे।