Sunday, September 22

कोविड वैक्सिनेशन सक्सेस स्टोरी:ग्लोबल वेबमिनार में मोतिहारी डीएम हुए शरीक!


मोतिहारी।(vor desk )। डब्लू एच ओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राइट स्पाॅटस इन कोविड-19 मैनेजमेंट इन इंडिया “वैक्सीनेशन सक्सेस स्टोरी ” ग्लोबल बेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

ऑर्गेनाइजर के रूप में एक्सेंपलर्स इन ग्लोबल हेल्थ एवं इंडिया कोविड-एस ओ एस हैं ।

अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल बेमीनार कार्यक्रम में 3 आईएएस पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था ।
जिसमें से बापू की धरती पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी आमंत्रित थे ।

कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन, चीफ साइंटिस्ट डब्ल्यूएचओ एवं सीके मिश्रा, फॉर्मर सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के तत्वाधान में आयोजित किया गया ।

पूरे दुनिया में वैक्सीनेशन में अव्वल कार्य करने वाले मोतिहारी जिला के जिलाधिकारी महोदय की कार्यों की सराहना की गई ।

जिलाधिकारी महोदय ने मोतिहारी जिला में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने संबंधित सफलता की कहानियां को बताते हुए ,उन्होंने कहा कि जून 2021 में बनकटवा प्रखंड को शत प्रतिशत टीकाकरण से अच्छादित कर दिया गया ।

उसी को मॉडल मानकर जिले भर में वैक्सीनेशन कार्य को सफल

बनाया गया ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले भर में 34 लाख 75 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है ।

18 लाख 78 हजार लोगों का टेस्टिंग किया जा चुका है ।

मोतिहारी जिला में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जीविका की दीदियां की अहम भूमिका है ।

टीकाकरण महा अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस की सेविका सहायिका, आशा, एएनएम ,स्थानीय डीलर्स, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।

मेगा महा अभियान को सफल बनाने में जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की अहम भूमिका है ।

ग्रामीण स्तर पर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण का प्रचार प्रसार किया गया ।

ई-रिक्शा, टेंपो ,टाइगर मोबाइल के माध्यम से व्यापक पैमाने पर टिका कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिलेभर में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जिला, अनुमंडल ,प्रखंड ,पंचायत एवं वार्ड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण , मीडिया, एनजीओ आदि की अहम भूमिका है ।

ग्रामीण क्षेत्रों गांव गांव तक घर-घर सर्वे का कार्य सफलतापूर्वक किया गया । साथ ही टीकाकरण अभियान को भी सफल बनाया गया ।

ग्लोबल बेमिनार में मोतिहारी जिला में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्यों की सराहना की गई ।साथ ही इसी मॉडल को अपनाने के लिए अन्य जिलों को भी निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!