रक्सौल।( vor desk )।लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की तैयारी के मद्देनजर रक्सौल की एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने गुरुवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को साफ-सफाई,घाटों पर सुविधा व पूजा व्यवस्था ,सुरक्षा,कोविड टिकाकरण आदि को ले कर निर्देशित किया।
इस दौरान शहर के प्राचीन व ऐतिहासिक आश्रम रोड स्थित छठ घाट पर अविलंब साफ सफाई के लिए निर्देश दिया।साथ ही रेल पुल पर ट्रेन परिचालन को ले कर विशेष सतर्कता की जरूरत पर बल देते हुए आरपीएफ व जीआरपी को सुरक्षा प्रबंध हेतु निर्देशित किया।
सरिसवा नदी के प्रदूषित व दुर्गंध युक्त जल को देख कर व्रतियों को अर्ध्य देने के लिए साफ जल प्रवाहित करने हेतु भारतीय दूतावास के माध्यम से नेपाली प्रशासन को पत्र लिखने की बात कही।
वहीं,उन्होंने साफ कहा कि कोविड प्रोटोकॉल व सरकार के गाइडलाइंस के तहत ही पूजा का आयोजन होगा।मेला और झूला ,भीड़ नही लगेगा।यदि शिकायत मिली,तो,छठ घाट पूजा समिति पर कार्रवाई होगी।
इसी तरह भकुरा ब्रह्म बाबा, कस्टम ,बाबा मठिया, कौड़िहार,त्रिलोकीनाथ मन्दिर आदि घाटों के नीरिक्षण के बाद आवश्यक निर्देश दिया।
इसी तरह नोनेयाडीह घाट का भी निरीक्षण किया।सुरक्षा को ले कर निर्देश दिये।
मौके पर नगर पार्षद रवि गुप्ता व कुंदन सिंह,कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,सीओ विजय कुमार, एसआई राजेश कुमार ,पुजारी गणेश झा,
आदी उपस्थित रहे।