रक्सौल।(vor desk )। भारत कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंर्तगत 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। इसी उपलक्ष्य में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एक ओर जहां शहर के रक्सौल-बीरगंज मुख्य पथ स्थित कोविड टिकाकरण शिविर में दीप जला कर स्वागत किया गया।
इस शिविर का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा तक के लिए किया जाना है।जिसमे नेपाल से लौटने वाले भारतीय नागरिको को टिका लगाया जाएगा।शिविर में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दीप जलाया गया और शिविर में पहुचने वाले लाभुकों का स्वागत के साथ टिकाकरण किया गया।
इस बीच भाजपा द्वारा कोविड टीकाकरण में प्रमुखता से भाग लेने वाले रक्सौल पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन , डॉ० अजय कुमार, बीएचएम आशिष कुमार ,जीएनएम मिनटी कुमारी, खुशबू कुमारी समेत कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।इसी तरह आदापुर पीएचसी के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी ने धन्यवाद और बधाई दिया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई०जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, राजकुमार गुप्ता, कन्हैया सर्राफ, रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, इन्द्रासन पटेल, विजय कुशवाहा, चीनी राम, दीपू श्रीवास्तव, देश बन्धु कुमार आदि मौजूद रहे।