रक्सौल।( vor desk )।नेपाल से पर्व त्योहार के समय स्वदेश आने वाले प्रवासी भारतीयों को रक्सौल में प्रवेश करते ही कोविड टिका लगाया जाएगा।
कार्तिक स्नान तक इस शिविर में सुबह 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक टिकाकरण होगा ।
इसके लिए रक्सौल-वीरगंज को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर एसएसबी चेक पोस्ट के सामने कोविड टिकाकरण शिविर आयोजित की गई है।जिसका उद्घाटन बुधवार को रक्सौल एसडीओ आरती ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया है,ताकि,नेपाल से आने वाले प्रवासी भारतीयों को यहां कोविड टिका लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए टिका लेना जरूरी है।तभी देश सुरक्षित हो सकेगा।
इस शिविर में नेपाल से आने वाले करीब डेढ़ सौ लोगों को कोविड टिका लगाया गया है।कोविड टिकाकरण टीम में शामिल एएनएम मोना कुमारी,सिंपी कुमारी,कुमारी कुम कुम ने टिका लगाया।
उद्घाटन के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय महा लेखा परीक्षक दीपक कुमार,यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित जायसवाल, डॉ मुराद आलम,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,वेरिफायर अनिकेत गुप्ता,रोहित कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।