Tuesday, November 26

डीएम के आदेश के 7वें दिन रक्सौल में लागू हुआ वन वे ट्रॉफिक सिस्टम,विधायक के निर्देश पर ठेकेदार भारी!

रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के अनुपालन में एक सप्ताह लग गए।पिछले 12 अक्टूबर को जारी निर्देश के पूरे एक सप्ताह बाद 19 अक्टूबर को रक्सौल के मुख्य पथ पर वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया गया।दशहरा मेला में शहर में ट्राफिक सिस्टम पूरी तरह फेल रहा।हालांकि,वन वे सिस्टम को लागू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।देखना है कि वन वे सिस्टम 3 दिसम्बर तक लागू रहता है,या पहले ही यह फेल हो जाता है।

वैसे,मंगलवार को डीसीएलआर राम दुलार राम, व नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सतीश रंजन,सीओ विजय कुमार,डीएसपी चन्द्र प्रकाश, इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर आदि के देख रेख में वन वे सिस्टम को लागू किया गया है।इसके लिए उन्होंने सड़क पर घण्टों कैम्प किया ।बाटा चौक व कोइरी टोला में बैरियर लगा कर पुलिस बल ने निगरानी शुरू की है।

बता दे कि शहर के बाटा चौक से लेकर नहर चौक तक हो रहे सड़क निर्माण को लेकर पश्चिमी हिस्से में सड़क की खुदाई से सड़क सिंगल लेन का वन गया है।वहीं इस सड़क पर जाम लगने की वजह से आम नागरिक से ले कर व्यापारी तक परेशान हैं।
रोज रोज सड़क पर दुर्घटना हो रही है।सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गढ्डे यहां लोगों के लिए काल बना हुआ है।सोमवार की सुबह सूर्य मंदिर के पास एक बाइक सवार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पैर टूट गया।इस तरह की अनेको घटनाएं सामने आ रही है।लेकिन,पुलिस के पास शिकायत ले कर कोई नही पहुंच पा रहा है।जिससे घटनाएं सामने नही आ रही।

सड़क निर्माण पर चुप्पी:यह वन वे सिस्टम सड़क निर्माण को अविलंब पूर्ण करने व ट्रॉफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के मद्देनजर किया गया है।लेकिन,सड़क निर्माण का कार्य अब तक शुरू नही हुआ।जन विरोध के बावजूद केवल गढ़ा खोदने का कार्य जारी रहा।जबकि, क्षेत्रीय विधायक प्रमोद सिन्हा ने प्रशासन व रोड कन्स्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिया था कि पोस्टऑफिस तक खोदे गए गढ़े तक पहले सड़क निर्माण पूर्ण किया जाए।तब आगे खुदाई हो।लेकिन,कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के कानों पर जूं नही रेंगी।लगातार यह खुदाई चलती रही और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रक्सौल शाखा के पास पहुंच गई।वहीं,आज तक निर्माण सामग्री तक नही पहुंची।जिससे लोगों में गहरा आक्रोश दिख रहा है।बसपा के जिलाध्यक्ष मथुरा राम का आरोप है कि सत्ता के संरक्षण के कारण ही सड़क निर्माण में ठेकेदार मनमानी कर रहा है।इससे रक्सौल के व्यापारी के साथ नेपाल से आने वाले ग्राहक भी परेशान हैं।यह रक्सौल के व्यापार को खराब करने की सोंची समझी साजिश है।जबकि,लॉक डाउन व नेपाल बन्द रहने से पहले से ही व्यवसाय व व्यवसायी परेशान हैं।

रोड कन्स्ट्रक्शन डिपार्टमेंट व कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य के नियमो की धज्जियां उड़ाये जाने के बाद भी कोई मुहं खोलने को तैयार नही है।जबकि, सड़क निर्माण के मानक का पालन भी नही होने की सूचना छन कर आ रही है।

क्या है आदेश :डीएम के निर्देश पर वनवे ट्राफिक व्यवस्था लागू करने का आदेश 12 अक्टूबर को जारी किया गया है। शहर के मुख्य बाजार में सड़क निर्माण को लेकर खुदाई की जा रही हैं एक लेन की खुदाई करने की वजह से दूसरे लेन आवागमन चालू है ।जिससे दबाव अधिक बढ़ गया है। दुर्गा पूजा तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए 03दिसम्बर 2021 तक वनवे ट्राफिक व्यवस्था लागू रहेगी । आदेश के मुताबिक,अत्यधिक जाम की समस्या से निपटने व दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव 2021 को देखते हुए यातायात को सुचारू करने हेतु नहर चौक से बाटा चौक की ओर वाहनों को सिर्फ आने एवं बाटा चौक से पश्चिमी रेलवे स्टेशन होते हुए ब्लॉक रोड की ओर जाने की व्यवस्था तथा नेपाल व कस्टम के तरफ से आने वाले वाहन को बाटा चौक से पश्चिमी रेलवे स्टेशन होते हुए ब्लॉक रोड कौड़िहार चौक से होकर नहर चौक तक वनवे ट्राफिक व्यवस्था लागू रहेगी। यातायात को सुचारू रूप से लागू करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एवं पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष रक्सौल को सूचित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!