Monday, October 7

आपसी रंजिश में ‘दो बेटों’ की मौत,मृतकों के पत्रकार और पीडीएस डीलर पिता गिरफ्तार!

रक्सौल ।(vor desk )।अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र में पूर्व रंजिश को लेकर तू तू मैं का विवाद खूनी रूप ले लिया।जिसमें पत्रकार पुत्र सहित दो युवकों की जान चली गई।जबकि,एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो कर जीवन और मौत से जूझ रहा है ।

घटना आदापुर प्रखण्ड कर श्यामपुर बाजार(पोखरा के समीप) की है। गुरुवार की देर रात्री तू तू मैं की घटना खूनी रूप ले लिया।मजे की बात तो यह है कि इस एरिया में दुर्गा पूजा का मेला लगा था।लेकिन,मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम की भूमिका पर सवाल खड़े हो गया कि वे वारदात के समय कहाँ थे?लोगों में इस बात का आक्रोश है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण दो जान चली गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,मृतक दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं। इनके बीच पूर्व से नाले के पानी के बहाव को लेकर विवाद चला आ रहा था।इसी रंजिश को ले कर बात बढ़ी।

सूत्रों व मोहल्लेवासियों ने बताया कि विगत पांच छह दिनों पहले पत्रकार पुत्र ऋषि अपने एक मंजिले मकान के छत पर एक जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे बजा रहा था।इस पर तिमंजिले मकान में रहने वाले सुदिष्ठ प्रसाद और उनके पुत्रो ने आपत्ति जताई थी।इसके बाद तू तू मैं मैं भी हुआ था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,इसी के बाद अचानक गुरुवार की रात्रि विवाद भड़क उठा और लाशें गिर गईं।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।घटना स्थल से खून से सना एक डाइगर( रामपुरी चाकू )बरामद हुआ है।जबकि,पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचने के बाद पत्रकार जय नारायण प्रसाद के मोबाइल को यह कहते हुए जब्त कर लिया कि वे सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
जबकि, पत्रकार जय नारायण प्रसाद के परिजनों का दावा है कि वे अपने पैतृक गांव कलवारी दुबहां में थे।वहां मोबाइल से सूचना मिलते ही आदापुर स्थित घर पहुंचे।

इधर,घटना को ले कर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर देर शाम तनाव फिर बढ़ गया।सुदिष्ट प्रसाद के परिजनो ने ऋषिराज को उसके घर से बुलाया और जैसे ही वह अपने घर से निकला,अचानक उसके सिर पर रड से वार कर दिया गया।इस अचानक वार से वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया।इसे देख बाजारवासी आक्रोशित हो गये और हमलावर को पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर दी।इसके बाद किसी तरह लोगों की भीड़ से खुद को बचाते हुए सपरिवार घर में सभी घुस गए।मृत युवक स्थानीय एक दैनिक अखबार के पत्रकार जयनारायण प्रसाद का पुत्र ऋषिराज है।सूत्रों का दावा है कि ऋषि घटना के वक्त अकेला था।इस घटना से बौखलाए बाजारवासियों ने आरोपी के घर को घेर लिया और हत्यारों को घर में से बाहर निकालने पर जोर देने लगे।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पहुंची तथा पुलिस-पब्लिक के बीच संवाद के बाद कथित हमलावर सहित उसके घायल भाई प्रदीप कुमार व पिता सुदिष्ट प्रसाद को घर से बाहर निकाला गया।इसी बीच अत्यधिक रक्तस्राव के कारण प्रदीप प्रसाद की मौत भी सीएचसी में ईलाज के दौरान हो गयी।प्रदीप कुमार को चाकू कैसे लगी,लोग हैरत में है।यूं तो हत्या का शिकार युवक ऋषिराज श्यामपुर में पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करता था।इस घटना से मृत युवकों के घर में कोहराम मच गया है। बताते है कि मृतक ऋषिराज के सिर पर रड व चाकू से वार कर हत्यारों ने हत्या कर दिया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।प्रदीप कुमार को चाकू किसने मारी,सभी अनभिज्ञ है।आक्रोशित भीड़ ने कथित हत्यारे के घर को चारों तरफ से घेर लिया इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाते हुए उसके घर में घुसी और पीडीएस दुकानदार सुदिष्ट प्रसाद,उनके दोनों पुत्रों प्रदीप प्रसाद व चंदन कुमार साह को बाहर निकाला।गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार व चंदन कुमार को स्थानीय सीएचसी लाया गया।जहां ईलाज के दौरान प्रदीप प्रसाद(42 वर्ष) की भी मौत हो गयी,जबकि चंदन कुमार साह की नाजुक स्थिति के मद्देनजर उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया।उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घटना के विरोध में श्यामपुर बाजार की दुकानें सुबह देर तक बन्द रही।जो काफी देर बाद धीरे धीरे खुली।वहीं,विजयादशमी के मेले का पारंपरिक आयोजन को भी गम के माहौल के बीच स्वस्फूर्त स्थगित कर दिया गया है।

मृतक ऋषिराज के पत्रकार पिता जयनारायण प्रसाद व दूसरे मृत युवक प्रदीप प्रसाद के पिता सुदिष्ट प्रसाद के बयान पर उभय पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उभय पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा इस घटना के मुख्य आरोपी पत्रकार जयनारायण प्रसाद व पीडीएस डीलर सुदिष्ट प्रसाद को जेल भेज दिया गया है। मृत दोनों युवकों के बीच चाकूबाजी में हुई गूँथमगूँ के दौरान दोनों की मौत हुई है।घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है और पुलिस की निगरानी में ही घायल चंदन का ईलाज भी जारी है।आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि पुलिस उस रड को नही बरामद कर सकी है,जो कथित तौर पर ऋषि पर हमले में प्रयुक्त हुआ था।मामले की पुलिस तफ्तीश जारी है।इस बीच,एएसपी चन्द्र प्रकाश ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।जांच के बीच आदापुर को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए घटना स्थल के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।घटना को ले कर तनाव कायम है।चर्चा यह भी है कि दोनों परिवार के अभिभावकों में अच्छे ताल्लुक थे।लेकिन, बच्चों के विवाद में दोनो परिवार से लाश गिरी और इसका गम पूरे क्षेत्र में है।दो दो जवान बेटों की मौत के बाद उनके स्वजनों ने आंसुओ व पुलिस सुरक्षा के बीच अंत्येष्टि कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!