रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल पुलिस ने 50 कार्टून में रखे 6 हजार पीस प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन की खेप बरामद किया है।बताया जा रहा है कि ऊक्त दवा को नेपाल भेजा जाना था।इसी बीच गुप्त सूचना पर ऊक्त दवा की खेप पकड़ ली गई।बता दे कि इन दिनों बडे पैमाने पर नशीली दवा की तस्करी का धंधा जोरो पर है।इस धंधे में लगे लोग खाक पति से करोड़ पति हो गए है।यह नशीली दवा भी इस धंधे से जुड़े माफिया का बताया जा रहा है,जिसके यहां पहले भी छापेमारी होती रही है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभुषण ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी में ऊक्त दवा बरामद हुई। शहर के मछली बाजार से ऊक्त बरामदगी हुई।जिसकी कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई है।यह दवा 50कार्टून में था। जिंसमे कफ सिरप कोडीन है।जो नशे के लिए उपयोग किया जाता है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि इस दवा का मालिक कौन है।रक्सौल में किसने मंगाया और कहां भेजा जाना था।उसके बाद ही यह साफ होगा कि इस धंधे में कौन कौन शामिल हैं।
इस मामले में मोतिहारी के ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने भी पहुंच कर जांच की है।बरामद दवा का सेम्पल लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है।
प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि इसे दिल्ली से इलाहाबाद के लिए बुक किया गया था।लेकिन सन्देहास्पद स्थिती तब बनी जब इसे रक्सौल के मछली बाजार से एक ठेला से बरामद किया गया।यह भी पता लगा कि दिल्ली से सेफ एक्सप्रेेस नामक कुरियर से उक्त नशीली दवा कोडीन की बुकिंग हुई है।