रामगढ़वा ।( vor desk )।कहते है कि मेहनत,जुनून व संकल्प के साथ मन मे हो सच्ची लगन,तो सफलता अवश्य मिलती है।इस उक्ति को राहिल ने बखूबी चरितार्थ किया है।
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा खंड क्षेत्र के भेरिहरवा गाँव निवासी मोहम्मद अली के द्वितीय पुत्र मोहमद राहिल ने बीपीएससी परीक्षा में 258वा रैंक लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर प्रखंड क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ।
वही इनके बीडीओ बनने पर नरकटिया विधायक शमीम अहमद, शेख हासिम,मोहम्मद इरफान ,सिराजुल हक, रेजा उर रहमान,मेराज बबलू ,मुखिया मोहम्मद बरकतुल्लाह, अनिल तिवारी , राजद अध्यक्ष मोहमद मूसा,नसीबुल हक आदि ने मोहम्मद राहिल के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बधाई दिए है ।( रिपोर्ट:शेख मेराज )