रक्सौल।(vor desk) ।राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर
47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पंटोका, रक्सौल के प्रांगण में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ एनेंद्र मणि सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट, मनोज कुमार, उप-कमांडेंट, रविन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट, डॉ.श्रीराज एम.जे. 47 वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान कर किया गया। जिसमे मुख्यत: रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा मोतिहारी की तरफ से चिकित्सा उप-अधिकारी, डॉक्टर नागेन्द्र कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन व उनके साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम के साथ विनय कुमार, मेडिक्स व मेडिकल टीम 47 वीं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रक्तदान शिविर में 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कुल 45 जवानो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया व साथ ही साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट एनेन्द्र मणि सिंह ने जवानों में जोश व उत्साह भरते हुए कहा कि हम रक्त दान करके अन्य लोगो की जान बचा सकते है। रक्तदान जीवन दान है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन
रेड क्रॉस सोसाइटी( मोतिहारी )द्वारा 71वी बटालियन एसएसबी पिपराकोठी के एम आई रूम के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो अधिकारियों ने अंसल श्रीवास्तव (सहायक कमांडेंट) और डॉ. हंस राज ने अपने 20 जवानों के साथ रक्त दान किया।