रक्सौल।(vor desk )।विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दिल से जुड़े रोग की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 5 अक्टूबर तक चलता रहेगा।पी एच सी के प्रभारी डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में डॉ. मुराद आलम के द्वारा हृदय रोग से सम्बंधित मरीजों की जाँच की जा रही है।
शिविर में मरीज़ों का शुगर तथा ब्लड प्रेशर की भी जांच हो रही है।
गुरुवार को आयोजित शिविर में डॉ मुराद आलम के द्वारा शिविर में आने वाले लाभार्थियों को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए तनावमुक्त जीवन,तम्बाकू से परहेज़,नियमित व्यायाम, सन्तुलित आहार; रक्तचाप,शुगर तथा कोलेस्ट्रॉल की नियमित जाँच, एवं वजन को नियंत्रित रखने जैसी सभी आवश्यक तथ्यों को बताया गया।हृदय रोग के कारण एवं बचाव उपाय के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में करीब 50 लोगों का शुगर जाँच की गई जिसमें 24लोग शुगर से ग्रसित पाए गए जबकि 7 लोगों में रक्तचाप बढ़ा पाया गया।