रक्सौल ।( vor desk)।आगामी पंचायत चुनाव को ले कर रक्सौल प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है।
आगामी पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में छह उम्मीदवारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 को ले कर क्षेत्र भ्रमण व मतदान केंद्रों के सत्यापन व विधि व्यवस्था के लिए भ्रमण के क्रम में यह मामला सामने आया ।
भ्रमण के दौरान जगह जगह लगाए गए पोस्टरों को जब्त किया है और उसके ऊपर प्राथमिकी रक्सौल थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सहदेवा पंचायत में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया है। यहां के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 प्रत्याशी भाई महबूब आलम का बैनर पोस्टर लगा हुआ था जो कि साक्ष्य के रूप में जप्त करते हुए उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने नोनियाडीह गाँव में बिजली के पोल पर आचार संहिता का अवहेलना करते हुए पोस्टर चिपकाया था। वही श्री रामपुर से महिला मुखिया प्रत्याशी आशा देवी पति अमरेंद्र प्रसाद ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए निजी दीवाल पर मकान मालिक के बिना अनुमति लिए पोस्टर लगाया मिला है। जिसे जब्त किया गया।
रक्सौल क्षेत्र संख्या 02 से जिला परिषद महिला प्रत्याशी आरती देवी, (पति-दीपक कुमार ,पूर्व जिला परिषद सदस्य ,क्षेत्र संख्या 2 )का धनगढ़वा पासवान चौक पर बैनर पोस्टर लगा हुआ मिला जिस पर मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था ।जिसको जप्त करते हुए मामला दर्ज किया गया है। साथ ही क्षेत्र संख्या 02 के जिला परिषद महिला प्रत्याशी मीरा देवी परपौत्र वधु स्वर्गीय दरोगा महतो लछनौता सुपत्री राजा प्रसाद (अमीन साहेब) जो फ़ोटो स्टीकर तथा मोबाइल नम्बर के साथ बैनर लगा धनगढ़वा पासवान चौक से जप्त किया गया ।जिसको लेकर आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपी पाई गई हैं।
तो वही ग्राम सहदेवा (नोनियाडीह) क्षेत्र संख्या 19 के पंचायत समिति सदस्य महिला प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी देवी पति सुरेंद्र साह का फोटो वाला बैनर पोस्टर चिपकाया हुआ मिला ।जिसपर मोबाइल नम्बर अंकित था। जिसको लेकर आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई ।साथ ही ग्राम पंचायत राज नोनियाडीह क्षेत्र संख्या 18 के पंचायत समिति पद के उम्मीदवार शिवपूजन पासवान (भगत) का फोटो वाला बैनर पोस्टर चिपकाया हुआ मिला ।जिसपर उनका मोबाइल नम्बर अंकित था। जिसको लेकर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज की गई हैं । इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है।बताया गया है कि आवेदन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला रक्सौल थाना में दर्ज किया गया हैं ।जिसको ले कर जांच व कारवाई शुरू कर दी गई है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )