रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के छात्राओं के बीच शुक्रवार को कब्बडी मैच का आयोजन किया गया।इस मैच में वर्ग-6 से 8 की छात्राओं ने हिस्सा लिया।डेढ़ घंटे तक चले बालिकाओं के कबड्डी मैच के दौरान रोमांचक मुकाबले में बी ग्रुप की खिलाड़ियों ने ए ग्रुप की खिलाड़ियों को 2-1 से पराजित कर पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया।खेल खेल में खेल कबड्डी कार्यक्रम के दौरान हुए इस मैच के मुकाबले का शानदार आगाज हुआ।
बालिकाओं ने काफी उत्साह व खेल के दांवपेचों के बीच अपने प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथा सहयोगात्मक तरीके से टीम के बीच मुकाबले शानदार रहे।इस मैच के विजेता टीम की कप्तान अनिता कुमारी व उपविजेता टीम की कप्तान रही मंजू कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही दोनों टीम के खिलाड़ियों को भी बारी-बारी कलम आदि देकर भी सम्मानित किया गया,जबकि मैन ऑफ द मैच रही रेशमा व दिव्या को भी पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।इस मैच की मेंटर रही शिक्षिका रूपा कुमारी व कृष्णा कुमारी मैच के बीच-बीच में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करती रही,जबकि रेफरी की भूमिका में शिक्षक कुंदन कुमार व मो.सैफुल्लाह के निर्णय अंतिम व सर्वमान्य रहा।
वही प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को इसके लिए काफी प्रोत्साहित किया तथा वरीय शिक्षक मुनेश राम ने भी टीम भावना से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगितात्मक तरीके से आगे बढ़ने का आह्वान किया।मौके पर शिक्षिका बबिता कुमारी,कविता कुमारी,फात्मा कनीज सहित पप्पू कुमार साह आदि भी मौजूद रहे।इस प्रतियोगितात्मक गतिविधि को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा।