रक्सौल ।( vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से व्यवसायियों के हितार्थ एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से अलग अलग ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती तथा पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र प्रकाश को देते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग किया।
इस क्रम में रक्सौल के स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद सर्राफ एवं उनके पौत्र की हत्याकांड पर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने मार्मिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुस्साहसी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, ताकि दहशतज़दा व्यवसायियों को सुरक्षा का अहसास हो सके।साथ ही आगामी त्योंहारों तथा पंचायत चुनावों के मद्देनजर रखते हुए जगह जगह चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करें। महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव राज कुमार गुप्ता ने भी जघन्य निंदनीय हत्याकांड पर क्षोभ प्रकट करते हुए चैंबर की ओर शोक व्यक्त किया। तथा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों से व्यापारियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग किया, तथा व्यवसायी बंधुओं को भरोसा दिलाया जा सके कि चैंबर सदैव व्यापारिक हितों की रक्षार्थ तत्पर है।
मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सदैव व्यवसायियों के हितार्थ प्रयत्नशील रहते हुए कार्य करने हेतु संकल्पित है।