Tuesday, November 26

25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा व हजार के नकली रुपये छापने वाले कटिंग पेपर समेत पांच गिरफ्तार!

रक्सौल।(vor desk)।बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।इसी बीच सीमा से लगे नेपाल के बारा व रौतहट की पुलिस टीम ने नकली नेपाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसमे संलिप्त पांच लोगों को पकड़ा है।आशंका है कि यह गिरोह बिहार के पंचायत चुनाव में ऊक्त जाली रूपया खपाने की साजिश में था।सूचना के मुताबिक,गिरोह के पांचों सदस्य मधेशी मूल के नेपाली नागरिक बताए गए हैं।इस बड़े गिरोह के कारोबार व जाली नोट बरामदगी के मामले की जांच काठमांडू से पहुंची नेपाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स कर रही है।बारा जिला के निजगढ़ स्थित होटल तारा इन मे पिछले तीन वर्षों से नियमित ग्राहक के तौर पर रह रहे कुछ लोग भी इसमे शामिल हैं।जो अपने को प्रोपर्टी डीलर बता कर दो दिनों से दो रूम ले रखा था।सबसे पहले शनिवार को पुलिस टीम ने इन्ही चार को 25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा के साथ पकड़ा।इसके बाद मिले सुराग के आधार पर बारा जिला पुलिस ने रौतहट के चन्द्र निगाहपुर में छापेमारी की,जहां से भी एक कारोबारी को पकडा गया।इनके पास से होटल के आगे खड़े एक एस्कारपीओ संख्या बा 14 च 9382 भी नियंत्रण में लिया गया है।साथ ही नेपाली बाइक संख्या बा 91 प 7435 भी बरामद हुआ।

जबकि, रौतहट के चन्द्र निगाहपुर स्थित सुनील राम के यहां छापेमारी में प्लसर सीसी बाइक संख्या 2-03-0001 प 4265 व एक भारतीय बाइक संख्या बीआर 05 क्यु 4610 सुपर स्पलेंडर भी बरामद हुआ।पुलिस ने पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी गुप्त रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह इन पांचों को कड़ी सुरक्षा में बारा जिला के कलैया स्थित जिला पुलिस कार्यालय में लाया गया है।जहां पुलिस के वरीय अधिकारी व सीआइबी की टीम जांच कर रही है।सूचना है कि पुलिस ने चारो के पास से एक हजार रुपये नेपाली मुद्रा के कुल 25 नोट यानी कुल25 हजार रुपये नकली और सुनील राम के पास से एक हजार रुपये के आकार के सौ सौ के बंडल में कुल 93 गड्डी बरामद हुआ,जो नेपाली मुद्रा छपाने के लिए रखा गया था।जबकि, एक हजार रुपये दर के 39 अदद यानी 39 हजार रुपये असली नेपाली मुद्रा बरामद हुआ।जो इन गड्डी के ऊपरी परतों पर लगा कर रखा गया था।जिससे यह अनुमान लगा कि ये ठगी का कार्य भी करते हैं।
इस बीच,बारा जिला के एसपी दीपेंद्र शाही ने नेपाली नकली नोट कारोबार में शामिल पांच लोगों के हिरासत में लिए जाने व 25 हजार रुपये नकली नेपाली मुद्रा व नोट छापने के लिए तैयार 93 गड्डी कटिंग पेपर व एक हजार दर के कुल 39 हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद होने की पुष्टि की है।उन्होंने मीडिया से कहा है की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जायेगी।उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में रौतहट के गुजरा नगरपालिका–वार्ड 3 बलुवा टोल निवासी 24 वर्षीय सुनिल कुमार राम, 36 वर्षीय रविन्द्र कुमार चौधरी, बारा जिला के करैया माई गाउँपालिका–वार्ड 5 निवासी 36 वर्षीय बिशेश्वर प्रसाद चौधरी, बारा के कलैया उपमहानगरपालिका–वार्ड 9 रामपुर टोल निवासी 24 वर्षीय सागर शुक्ला व बारा टेङरहर टोल व बिश्रामपुर गाउँपालिका–वार्ड 5 ईटियाही टोल निवासी 25 वर्षीय राजु कुशवाहा शामिल हैं।
बताया गया है कि इसमे सुनिल कुमार राम के रौतहट के चन्द्र निगहपुर स्थित घर में उक्त नकली नोट तयार करने के लिए कटिङ्ग किया गया कागज भी बरामद हुआ।जो एक बोरा में बांध कर एक कार्टून में पैक कर गोवास में छुपा कर रखा गया था।प्लसर व भारतीय बाइक भी यही से बरामद हुआ।

नेपाली मीडिया के हवाले से मीली सूचना तो यह भी है कि गिरोह के पास 50 लाख रुपये नकली भारतीय मुद्रा होने की सूचना पर छापेमारी हुई।भारतीय जाली नोट बरामद होने की पुष्टि अब तक नही हो सकी है।बताते हैं कि विशेषग्यों की टीम जांच में जुटी हुई है।इस बीच,छापेमारी का कवरेज कर रहे स्थानीय मीडियाकर्मियों के वीडियो को पुलिस ने डिलीट कर दिया और कवरेज से रोका।जिसकी निंदा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!