आदापुर। (vor desk)।प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ आरती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।जिंसमे चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई ।वहीं,एसडीओ आरती ने प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा भी लिया।
बताया गया कि प्रखण्ड के कुल 17 पंचायतों में 227 वार्ड सदस्य व वार्ड पंचों के साथ 17-17 मुखिया व सरपंच तथा दो जिला पार्षदों के चुनाव प्रस्तावित हैं।इसके लिए 233 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमें 10 चलन्त बूथ शामिल है।
चुनाव को निष्पक्ष,भय मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।जिसके मद्देनजर एसडीओ आरती ने कई निर्देश दिये।
मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा को ले कर बैठक में चर्चा हुई।इसके साथ मतदान दलों व मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर प्रकाश,पेयजल आदि की सामूचित व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिये ।
बीडीओ सुनील कुमार को चुनावी तैयारी पर टास्क भी दिया गया।
बैठक में जिला उपनिर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार,रक्सौल के सब-रजिस्ट्रार संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।