रक्सौल। ( vor desk)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षु आईपीएस सह डी एस पी सागर कुमार झा की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था व आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान बीते माह में अनुमंडल के अलग अलग थानों में दर्ज गंभीर अपराधो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ आरती व डीएसपी सागर कुमार ने पंचायत चुनाव को ले कर आदर्श आचार संहिता के पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।शांति व्यवस्था बनाएं रखें और शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए माहौल बनाये रखें।जो भी वारंटी हैं,उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
मौके पर डीएसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था खराब नहीं होना चाहिए ।चुनाव को लेकर सभी थानेदारों को शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टास्क देते हुए उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ व हथियार,जाली नोट की तस्करी पर नजर रखें।देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने अलग अलग मामलो में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया। बैठक में रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।