रक्सौल।( vor desk )।बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० हनुमान पांडेय ने रक्सौल क़े सी टी सी कालेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा को एस एल के कालेज सीतामढ़ी का प्राचार्य नियुक्त किया है।प्रो० सिन्हा इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्यवक भी हैं । उनके प्राचार्य बनाये जाने पर पूरे रक्सौल में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । के सी टी सी कालेज के प्राचार्य डा० जयनारायण प्रसाद , डा० राजीव पांडेय ,बूटा के सचिव डा० चंद्रमा सिंह ,प्रो०राजकिशोर सिंह,डा० जगदीश गुप्ता ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ,भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे,पिंटू गिरि ने कहा कि प्रो० सिन्हा संघर्षशील एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं। दलगत राजनीति में रहते हुए भी अध्ययन अध्यापन कार्य में कभी उसको आड़े नहीं आने दिया । रक्सौल की सामाजिक समस्याओं को लेकर सदा संघर्ष करने के कारण आम जनों में विशेष स्थान बनाये रखा ।सीमांचल की बड़ी समस्या सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ज़ोरदार संघर्ष कर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में सफलता हासिल किया ।कालेज में छात्राओं के लिए गर्ल्स कामन रूम एवं दो बड़े बड़े कमरा सांसद निधि से बनवाया है।इसके अलावे कालेज परिसर में आर ओ लगवाया है । उनलोगो ने उम्मीद जताया है कि इनके नेतृत्व में कालेज का चहुमुखी विकास होगा ।