Tuesday, October 8

मेगा कैम्प में टिकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़,आधा दर्जन केंद्रों पर दोपहर में ही खत्म हो गया टिका


रक्सौल।( vor desk)।मंगलवार को आयोजित कोविड टिकाकरण महाअभियान के क्रम में मौसम अनुकूल रहने के कारण लाभुकों की जम कर भीड़ उमड़ी। समय से पहले ही ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश  केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई । प्रखण्ड के गाद बहुवरी व  बहुअरवा स्थित टिकाकरण केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए अधिक लोगों के पहुंच जाने से अफरातफरी का माहौल रहा और जम कर हंगामा हुआ।इस बीच, ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण केंद्रों पर युवकों समेत महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखा। परन्तु,जीएमएस पलनवा, जीपीएसजी आनन्द सागर,जीएमएस पुरन्द्रा आदि टिकाकरण केंद्रों पर दोपहर  में ही वैक्सीन खत्म होने से लोगों को मायूस हो कर लौटना पड़ा।टिका से वंचित लोगों की नाराजगी भी सामने आई। बताया गया कि टिका लेने के लिए लोग अहले सुबह से ही निर्धारित केंद्र पहुंच गए।हालांकि, कई केंद्रों पर वैक्सीन विलम्ब से पहुंचा ,जिससे कतारबद्ध लोग परेशान दिखे।कई केंद्रों पर भीड़ नियंत्रण से बाहर दिखी।प्रत्येक केंद्रों पर दो दो सुरक्षाकर्मी व अतिरिक्त भेरी फायर तैनात थे,बावजूद,धक्का मुक्की और कोविड गाइडलाइंस का खूब उल्लंघन हुआ।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर आयोजित इस टिकाकरण महा अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 29 टिकाकरण केंद्र बनाया गया था।जिसकी मोनिटरिंग खुद एसडीओ आरती समेत डीसीएलआर राम दुलार राम,बीडीओ सन्दीप सौरभ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे। रक्सौल पीएचसी  के मुताबिक, रक्सौल नगर में आर्य समाज मन्दिर में केवल 350 डोज कोवाक्सिन,हजारीमल हाई स्कूल में 50 0डोज कोवेक्सिन व कौड़िहार चौक स्थित अर्बन पीएचसी में 50 डोज कोवाक्सिन व 300 डोज कोविशिल्ड टिकाकरण  उपलब्ध था,जहां शाम तक टिका लगा।कुल 29 केंद्रों पर कुल 8 हजार डोज उपलब्ध कराए गए थे।जिसमे 6हजार डोज कोविशिल्ड व 2 हजार डोज कोवाक्सिन के थे।जबकि,ग्रामीण क्षेत्रो भेलाही  व पनटोका पंचायत में कुल  4 केंद्रों पर मात्र कोवाक्सिन ही उपलब्ध था।सबसे ज्यादा वेक्सीन पनटोका पंचायत के भरत महि व हाजमा टोला में 300-300 डोज (केवल कोवाक्सिन   ) उपलब्ध कराए गए थे।बाकी सभी  केंद्रों पर 250 डोज कोविशिल्ड के उपलब्ध थे।पूछने पर स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने बताया कि रक्सौल आज के मेगा कैम्प में टॉप रहा।उन्होंने स्वीकार किया कि लक्ष्य के तहत आवंटन के बावजूद कई केंद्रों पर समय से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गया।इस अभियान में पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह,डॉ सेराज अहमद,डॉ आरपी सिंह,डॉ मुराद आलम,डॉ जीवन चौरसिया,डॉ आफताब आलम,डॉ सुल्तान, फर्मासिष्ट अली इरफान,एम एन ई जय प्रकाश,केयर इंडिया के सूरज कुमार,सन्दीप कुमार,युनिसेफ के अनिल कुमार ,एलएस मीरा,अनिता,नीतू पुष्पा गुप्ता आदि बतौर सुपरवाइजर सक्रिय भूमिका में दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!