रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड में 31अगस्त (मंगलवार )को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 29 केंद्रों पर होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीसीएलआर रामदुलार राम के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिंसमे यह बताया गया कि रक्सौल प्रखंड के सभी 13 पंचायतो मे दो-दो जगह टीकाकरण स्थल बनाया गया है। सभी केंद्र पर एक टीकाकर्मी तथा दो भेरिफायर तथा चार शिक्षिका एवं चार शिक्षक पर्ची भरने के लिए लगाए गए है। उस क्षेत्र के आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ता मोबिलाईज करने के लिए उपस्थित रहेंगी । दो पुलिस बल भी भीड को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए हैं।डीसीएलआर ने निर्देश दिया कि सुबह से ही टिकाकरण शुरू हो जाएगा।वैक्सिनेशन टीम पूरी मुस्तैदी से इस महा अभियान को सफल बनायें।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ,चिकित्सा पदाधिकारी एसके सिंह समेत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड स्वाश्थ्य प्रबंधक आशिष कुमार, इंपेक्टर शशिभूषण ठाकुर,केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक सुरज कुमार गौतम,सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक संदीप कुमार, बीएमसी अनील कुमार,बीआरपी छोटेलाल राय,आईसीडीएस बीसी प्रतीमा कुमारी इत्यादि उक्त बैठक में शामिल हुए एवं टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने और शत-प्रतिशत टीकाकरण को शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु एक जुट दिखे।