डीएम के आदेश पर नप कार्यपालक पदाधिकारी का डीसीएलआर ने अतिरिक्त पदभार किया ग्रहण।
रक्सौल।(vor desk)। मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर डीसीएलआर रामदुलार राम ने बुधवार को पद भार ग्रहण किया।वे प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में नगर परिषद का कार्य देखेंगे।पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के साथ विकास के कार्यो को अंजाम देना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता होगी।नगर परिषद के विभगीय कार्यो में पारदर्शीता लाई जाएगी।विभागीय अधिकारियों व कर्मोयो को अपनी कार्य शैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही व ग़ैरजिम्मेवारी बर्दास्त नही की जाएगी।
इस मौके पर नगर परिषद मे पूर्व उप सभापति काशीनाथ प्रसाद के नेतृत्व मे नगर पार्षद सुभाष सिंह,अर्चना देवी के पति पुरुषोत्तम कुमार, पार्षद राजकिशोर प्रसाद,वार्ड नंबर 21 के नगर पार्षद के प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाण्डे, वार्ड नंबर 24 के नगर पार्षद गायत्री देवी के पति सुरेश कुमार ,वार्ड नंबर 10 के नगर पार्षद रवि कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
वहीं, नगर परिषद के सीटी मैनेजर लालदेव प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर प्रभारी कार्यपालक पदास्थापना का स्वागत किया।परिचयात्मक बैठक के बाद आय ब्यय और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उन्होंने चर्चा की।वहीं नगर परिषद द्वारा अभी तक हुए कार्यो के फाइलों का निरीक्षण करने का भी निर्णय लिया गया।