अहिरौलिया में डूबने से पांच लड़कियों की मौत
अंचल प्रशासन ने सभी शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा
रामगढ़वा।( vor desk ) । प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के मुर्गियां टोला सरेह में बकरी चराने गयी पांच बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी । घटना मंगलवार की दोपहर तीन घटी ।पुष्टि करते हुए अंचल सीआई सुनील कुमार व अहिरौलिया पंचायत के मुखिया भिखारी दास ने बताया कि घटना में मरे सभी शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है ।सीआई सुनील कुमार ने बताया कि सभी मृतकों में अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक मुर्गियां टोला निवासी रमेश महतो की पुत्री सरिता कुमारी,भिखर महतो की कौशल्या कुमारी, सीमा कुमारी ,बद्री महतो की पुत्री शोभा कुमारी,अवधेश महतो की पुत्री सुगी कुमारी शामिल है जिसका शव ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया कर भेज दी गयी है ।ग्रामीणों सन्त कुमार,मोहम्मद तैयब ने बताया कि घर से सभी पांचों बच्चियां बकरी चराने पश्चिमी सरेह में गयी थी ।बकरी चराने के क्रम में सभी बच्चियां पोखर में नहाने गयी थी जिस दरम्यान नहाने के क्रम में सुगी कुमारी पानी मे डूबने लगी तो दूसरी बच्ची सरिता कुमारी बचाने गयी तो वह भी पोखरा के दलदली मिट्टी में धसने लगी और एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी पांचों बच्चियां दुब गयी ।वही जब सभी बच्चियां डूबने लगी तो दूसरे सरेह में बकरी चरा रहे एक बच्चा चिलाते हुए गाँव आया जहॉ ग्रामीण सरेह के पोखर में गए और सभी बच्चियों के शव को निकाल कर बाहर निकाल लिया ।वही पांच बच्चियों के डूबने की सूचना पर अंचल सीआई सुनील कुमार,जमादार कमलेश सिंह सदल बल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी भेज दिया।( रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )