Tuesday, November 26

नव पदस्थापित डीआरम आलोक अग्रवाल ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,हुआ स्वागत!

रक्सौल।( vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के नव पदस्थापित रेल प्रबंधक ( डीआरएम ) आलोक अग्रवाल ने मंडल प्रक्षेत्र अंतर्गत चम्पारण के मोतिहारी, सुगौली समेत विभिन्न स्टेशनों का डीआरएम स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।वहीं,बगहा,नरकटियागंज ,सिकटा स्टेशनों के निरीक्षण के क्रम में गुरुवार की देर सन्ध्या रक्सौल स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया।रक्सौल में करीब पंद्रह बीस मिनट रुके।उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म व रेल ट्रैक की साफ सफाई का अवलोकन किया व यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पेयजल सुविधा,प्रतीक्षालय,यूटीएस,पार्सल आदि का निरीक्षण किया।रेल विद्युतीकरण व दोहरीकरण को ले कर भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।लौटने के क्रम में उन्होंने रक्सौल में चालू हुए लाइट ओवरब्रिज का भी अवलोकन किया।

रक्सौल में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से परिचालित होती रहे इसके लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण रेल परिचालन व रेलवे के निर्माण कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ा ।लेकिन,अब रेल परिचालन को सुचारू करने के साथ ही लंबित योजनाओं को गति देने का काम चल रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के खत्म होने के बाद रक्सौल से इंटरसिटी ट्रेन को पुनः संचालित करने की पहल की जाएगी।

इस बीच,रक्सौल स्टेशन पर सैलून से उतरने पर उनका खूब स्वागत हुआ।इस दौरान लिटल फ्लॉवर लेप्रोसी वेल फेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने उन्हें दोशाला ओढा कर स्वागत किया।इस दौरान विभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधियो व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

रेल मंडल प्रबन्धक श्री अग्रवाल ने विभिन्न शिष्टमंडल से मुलाकात की और रेल से जुड़ी समस्याओं को सुना तथा सकरात्मक पहल का आश्वासन दिया।

इस क्रम में जहां लिटिल फ्लॉवर लेप्रोसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने सुंदरपुर कुष्ठ आश्रम में बनने वाले खादी वस्त्रों के विक्रय केंद्र हेतु स्टेशन परिसर में स्थल आवंटन की मांग की वहीं जन समस्याओं से भी अवगत कराया।

जबकि, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें सत्याग्रह को स्थानांतरित न किये जाने की जोरदार मांग रखी।वहीं,रक्सौल-पाटलिपुत्र -रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनःचलाए जाने की भी मांग रखते हुए यात्रियों की समस्या से अवगत कराया।
वहीं,सिकटा लाइन में ट्रेन की
संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की।
साथ ही बाटा चौक से समपार संख्या 34 तक स्टेशन रोड़ में 3-4 पुलियों का निर्माण कराने पर भी ध्यानाकर्षण कराया।
स्टेशन रोड के नालों का निर्माण की मांग भी रखी।

इधर,सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय आदि ने रक्सौल से सत्याग्रह एक्सप्रेस को दरभंगा से चलाने की योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा बर्दाश्त नही किया जाएगा।वहीं ,उन्होंने स्टेशन रोड के रेलवे फील्ड में
खेल मैदान बनाने की भी मांग रखी।

निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएमई रविश रंजन, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सीनियर डीईई आशुतोष झा व जनार्दन कुमार, सीनियर डीईएन आरएन झा व प्रवीण कुमार आलोक सहित डीआरएम प्रोटोकॉल रविंद्र किशोर झा भी उनके साथ थे। रक्सौल में निरीक्षण के दौरान डीसीआई संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ,आईओडब्ल्यू शैलेन्द्र मिश्रा,रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार,राजकीय रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!