*अमृत महोत्सव पर आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा,कार्यक्रम भी हुए आयोजित
रक्सौल।(vor desk)।बारिश के बीच सीमावर्ती रक्सौल में जश्न-ए-आजादी मनाया गया।आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त 2021 को क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कोइरी टोला स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में झंडोतोलन किया ।बतौर विधायक उन्होंने पहली बार झंडोतोलन किया। देश के 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के वर्ष गांठ पर अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज पूरे देश में स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज का दिन हर एक भारतीय के लिए गौरव का दिन है। आज हम अमर शहीद वीरों को याद करते हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जान निछावर कर दिया। उनके किए गए कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का असर पूरे भारतवर्ष पर पड़ा है। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर हर संभव प्रयास किया। यही वजह है कि अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। हम लोगों को डंटकर कोरोना का मुकाबला करना चाहिए और हर तरह से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
वैसे, रक्सौल अनुमंडल में देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बारिश के बीच भी समारोह पूर्वक मनाई गई। झंडोतोलन की शुरुआत एसडीएम आवास से हुआ, जहाँ एसडीएम सुश्री आरती ने अपने आवास पर प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी, फिर एसडीएम कार्यालय परिसर में 9 : 20 बजे झंडोत्तोलन की। उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी शैशव यादव ने 9 :30 बजे झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय सैल्यूट के साथ तिरंगे को शलामी दिया।
इस दौरान डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार व प्रखंड प्रमुख रामबाबू राय आदि मौजूद रहे। तत्पश्चात 10 : 25 बजे थाना परिसर में इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। वहीं त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप बीजेपी कार्यालय में विधायक प्रमोद सिन्हा ने 10: 30 बजे झंडोत्तोलन कर तिरंगे को शलामी दिया। मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, भाजयुमों के प्रदेश मंत्री ई. जितेंद्र कुमार, बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राजकुमार गुप्ता, बीजेपी नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पपु जी,ध्रुव सर्राफ,गुड्डू सिंह, पार्षद रवि गुप्ता,पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा, शैलेश कुमार, सन्नी कुमार व मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
वहीं ,नगर परिषद कार्यालय में उप सभापति रोहिणी शाह ने झंडोतोलन किया,जहां पार्षद गण व नप कर्मी उपस्थित रहे।
जबकि,कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया।
,तो,भाजपा के रक्सौल नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने झंडोतोलन किया।
वहीं,कर्पूरी आश्रम में राजद नेता प्रमोद राय ने झंडोतोलन किया।
वही ,एसएसबी 47 वीं बटालियन मुख्यालय पनटोका में कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा,रक्सौल कस्टम कार्यालय में कस्टम उपायुक्त पिंकी कुंमारी,रक्सौल स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, जीआरपी में थानाध्यक्ष पंकज दास, आरपीएफ में इंस्पेक्टर राज कुमार,हरैया ओपी थाना में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ,बीआरसी में बीईओ नागेश्वर कुमार ने झंडोत्तोलन किया।बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रकसौल में शिक्षाविद प्रो0 डॉ स्वयंभू शलभ ने झंडोत्तोलन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर क्षेत्र में देशभक्ति की बयार बहती दिखी। जश्न-ए-आजादी को विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।