Saturday, November 23

शांति समिति की बैठक आयोजित,ताजिया व महावीरी झंडा पर नही निकलेगा जुलूस!

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर के अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी आरती के नेतृत्व में मुहर्रम व महावीरी झंडा जलूस को लेकर शनिवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर सुश्री आरती ने कई आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सुश्री आरती ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए मुहर्रम में ताजिया जुलूस नही निकालना है, जबकि महावीरी झंडा जुलूस भी निकालने की अनुमति नही है।उन्होंने अपील किया कि शांति सौहार्द के वतावरण में पर्व मनाएं,लेकिन,कोविड संक्रमण व सरकार के गाइड लाइंस का अनुपालन निश्चित रूप से करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में शांति-व्यवस्था भंग करने और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालो को चिन्हित कर करवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। कोई कोताही न हो इसके लिए सभी दण्डाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।

बताया गया कि पर्व व जुलूस के दिन व सभी संवेदनशील जगहों पर अधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। विशेष एहतियात बरता जाएगा।

वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थाना स्तरों पर सभी थानाध्यक्ष संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ व सीओ के साथ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शांति-समिति की बैठक अवश्य करें व लोगों से जुलूस न निकालने व शांति-व्यवस्था बनाये रखने को कहें। मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, दंडाधिकारी सह अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ व सीओ विजय कुमार सहित सभी प्रखंडो के बीडीओ व सीओ एवं रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशि भूषण ठाकुर समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। जबकि जनप्रतिनिधियों में मुखिया नयाब आलम व आदापुर के पूर्व प्रमुख मो. असलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!