रक्सौल/रामगढ़वा।( vor desk )। शुक्रवार को रक्सौल व रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय सभागार में डीडीडी कमलेश कुमार सिंह के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती की उपस्थिति में मनरेगा कर्मियों व पीएम आवास सहायकों की बैठक हुई। बैठक में डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले प्रखंड के अधूरे पड़े आवास निर्माण की प्रक्रिया को पूरी करे, तब उसके बाद नया आवास देने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने अलग अलग बैठक में रक्सौल बीडीओ सन्दीप सौरभ व रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद से पीएम आवास योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड मैपिंग, आवास पैरामीटर पर प्रतिवेदन की मांग की। वही दूसरी ओर बैठक के दौरान मनरेगा योजना की भी समीक्षा की, जहाँ हाल में चल रहे वृक्षारोपण अभियान व वनपोषको को आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने रामगढ़वा के मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार से कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए पूछा कि अब तक कितने पंचायतो में कितनी यूनिट पौधरोपण हो गया है?साथ ही सभी पंचायत के प्रतिनिधियों के सहयोग से जलजीवन हरियाली के तहत पौधारोपण करने की प्रेरित करने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ व पीओ के साथ-साथ आवास पर्यवेक्षक सहित सभी कर्मी मौजूद थे।