रक्सौल।( vor desk )।एक ओर अनलॉक की घोषणा के साथ ही बाजार को खोल दिया गया है और शहर में विभिन्न मुहल्लों में महावीरी झंडे की तैयारी की जा रही है।वहीं,कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रक्सौल के राज डंडी स्थित हनुमान मंदिर में महावीरी झंडे का आयोजन नही होगा।क्योंकि,22 अगस्त तक धार्मिक स्थल बन्द रखने के निर्देश हैं।
नाग पंचमी के अवसर पर 13 अगस्त को मन्दिर का कपाट आम भक्तों के लिए बन्द रहेगा।
वहीं,इसके लिए मन्दिर परिसर में एम्बेसी व रक्सौल प्रशासन सजग है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ ही मन्दिर परिसर में इस आशय की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिये गए हैं।
रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती के मुताबिक, बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार आगामी 22 अगस्त तक धार्मिक स्थल को आम लोगों के लिए बन्द किया गया है।कोरोना को देखते हुए सजगता अपनाई जा रही है,इसलिए मेला का आयोजन नही होगा।
इधर,मन्दिर के पंडित अजय उपाध्याय ने भी कहा कि निर्देशो का अनुपालन किया जाएगा।आम भक्तों के लिए मन्दिर के कपाट बंद रहेंगे।