रक्सौल।( vor desk )।आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीओ आरती कुमारी ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार अनुमंडल प्रशासन द्वारा इस बार कोविड 19 को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।जिसमे बच्चों की कोई भागीदारी नही होगी। एसडीओ आरती कुमारी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम बिना किसी तामझाम के सादे तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के आवास में आयोजित होगा जहां सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल कार्यालय में 9:20 पूर्वाहन झंडोत्तोलन किया जायेगा । उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के कार्यालय में 9:30 पूर्वाहन, प्रखंड कार्यालय रक्सौल में 9:40 पूर्वाहन,अधिवक्ता संघ रक्सौल में 9:45, विधिक लिपिक संघ रक्सौल में 9:50, बाल विकास परियोजना कार्यालय रक्सौल में 9:55, थानाध्यक्ष रक्सौल थाना में 10:25, नगर परिषद रक्सौल में 10:35, महादलित टोला में (धनगढ़वा कौड़िहार)11:00 बजे पूर्वाहन झंडोत्तोलन किया जाएगा।इस बीच कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ले कर अनुमंडल व इससे लगे सीमाई इलाके में सुरक्षा व सतर्कता बढाने के निर्देश दिये गए हैं।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )