Tuesday, October 8

पारिवारिक कलह के कारण धर्मवीर ने की आत्महत्या,मृतक की पत्नी ने चीख चीख कर ससुरालवालों पर मढ़ा दोष!

रक्सौल।( vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर वायरलेस से लगे बाईपास रोड स्थित डंकन विहार के पास सोमवार को पेड़ से झूलते शव की बरामदगी के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त कर लिया है।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पहचान हो सकी।मृतक की पहचान रक्सौल प्रखण्ड के पनटोका पंचायत के भरतमही गांव निवासी पवन पड़ित के पुत्र धर्मवीर पड़ित( 32 वर्ष ) के रूप में की गई है।रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने शव को मंगलवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

शव पहुंचते ही गांव में कोहराम व मातम का माहौल बन गया।प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक कलह से वजह से आत्महत्या की घटना बताई गई है।हालांकि,पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।इसमे यह भी है कि क्या यह आत्महत्या ही है या हत्या।

बता दे कि मृतक का शव एक पेड़ से गमछा के सहारे लटका पाया गया था, वहीं,साइकल भी बरामद हुआ,जिस पर चाभी भी था।इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के पिता पवन पड़ित को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस बीच,शव मृतक के गांव में पहुंचते ही गांव में लोगो की भीड़ जुट गई और लोग आक्रोशित दिखे,जिसमे मृतक के परिजन निशाने पर दिखे।ग्रामीणों ने खुल कर कहा कि पारिवारिक प्रताड़ना से मृतक व उसकी पत्नी जूझ रही थी।बताया जा रहा है कि दोनों को परिजनों ने चार दिन पहले घर से निकाल दिया था।धर्मवीर गुस्से में घर से निकला था, लेकिन,लौट कर उसकी लाश आई है।

वहीं,शव पहुंचने पर बिलख बिलख कर रो रही उसकी गर्भवती पत्नी निशा देवी ने मौत के लिए अपने ससुराल वालो को दोषी करार दिया।उसने चीख चीख कर कहा कि एक साल पहले उसके सुसराल वालो ने मेरी बीमार बेटी को भी मार दिया था।उसका कहना था कि उसका मायके नेपाल के वीरगंज के रजपटिया में है।शादी के चार साल हुए हैं।शादी के बाद से ही उसको प्रताड़ित किया जा रहा था।ससुराल वाले उसे मार पीट कर घर से निकाल दिए थे।इसके बाद रविवार को रामगढ़वा स्थित अपने फुआ के घर चली गई थी।उसके बाद उसके पति उसे मायके पहुँचा गए और लौट कर यह घटना कर लिए।उसने कहा कि सास- व ससुर,दादी समेत सुसराल वाले उसके पति को यह कह रहे थे कि पत्नी का साथ छोड़ दो।हमे कमा कर दो।पति धर्म वीर दुबई में रह कर टाइल्स मार्बल लगाने का काम करते थे।उनके बेटी के जब मौत हुई ,तो,घटना की सूचना के बाद पति दुबई से घर लौट आये और लॉक डाउन में लौटने के बाद यही रह रहे थे।उसके बाद यहां कमाई बन्द होने से आर्थिक कारणों व पैसा देने के सवाल पर घर मे विवाद होने लगा।निशा के साथ उसके मायके वाले भी पहुंचे थे,जो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे।उन्होंने बताया कि मौत की सूचना पर वे यहां पहुंचे हैं।उन्होंने जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इधर,बताया गया कि मृतक तीन भाई,दो बहन था।भाई में सबसे बड़े धर्मवीर की आत्महत्या की सूचना से लोग सकते में आ गये।और सैकडों ग्रामीण परिवार के द्वारा मृतक व उसकी पत्नी के साथ बुरे बर्ताव की चर्चा सुनाने लगे।स्थानीय मुखियापति अमरजीत चौरसिया ने भी साफ़ कहा कि जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने कहा कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि,मृतक के पिता पवन पड़ित ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि धर्मवीर डिप्रेशन में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!