रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर तैनात सभी एजेंसिया पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है।हरेक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर है।
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है।
सोमवार को सुरक्षा को मद्दे नजर उच्चाधिकरियों के निर्देश पर रक्सौल स्टेशन व यहाँ से होकर गुजरने वाली लंबी व छोटी दूरी की विभिन्न ट्रेनों की पूरी सघनता के साथ आरपीएफ, जीआरपी व एसएसबी द्वारा जाँच की गयी।
आरपीएफ का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजकुमार व जीआरपी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने किया।
वहीं मेटल डिटेक्टर मशीन व डॉग स्क्वायड के द्वारा चप्पे-चप्पे की जाँच की गयी। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है।