रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रत्येक शहरी क्षेत्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जा रहा है। इसी क्रम में आज रक्सौल कॉलेज रोड में इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घघाटन क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र के खुलने से शहरी क्षेत्र के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैय्या होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।शीघ्र ही रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 5 स्वास्थ्य उप केंद्र व रक्सौल के हरैया में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रक्सौल में बन रहे 50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का भी शिघ्र उद्घाटन होगा,इसकी तैयारी चल रही है।अगस्त माह में ही इसके शुभारम्भ का लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसमे भवन को अपग्रेड कर बेड की संख्या 75 करने के आदेश दे दिया है।इसके चालू होने पर इसमे करीब 25 बेड को कोविड के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
मौके पर रक्सौल पीएचसी के प्रभारी डॉ० एस के सिंह,डॉ आरपी सिंह,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,फर्मासिष्ट अली इरफान,केयर इंडिया के हेल्थ कॉर्डिनेटर सन्दीप कुमार,, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पप्पू जी, पैक्स अध्यक्ष इंग्रासन पटेल आदि मौजूद रहे।