Thursday, October 10

बकरीद व श्रावणी पूजन को लेकर रक्सौल प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल थाना परिसर में बकरीद व श्रावणी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ विजय कुमार ने किया। बैठक के दौरान सीओ विजय कुमार ने कहा कि आगामी आने वाले पर्व बकरीद व श्रावणी पूजा सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइंस के तहत ही मनाना है,क्योंकि,कोविड के तीसरे लहर का खतरा बरकरार है। बकरीद के मौके पर मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा नही किया जाएगा, इसलिए,घर पर ही पर्व मनाएं। वही सावन के अवसर पर मंदिरों के पास मेला का आयोजन व भीड़ निषेध है। उन्होंने कहा कि आगामी मास अगस्त में कोरोना के तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर अभी से ही सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए आगामी आने वाले पर्व को हम सभी अपने घर मे ही मनाए। मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, मदन प्रसाद गुप्ता,रवि गुप्ता, प्रेमचंद्र कुशवाहा, सुरेश चौहान,मो. एहतेशाम, मो शमसुद्दीन, सोनू अहमद,सुनील कुशवाहा, मो. नायाब आलम, संजय कुमार, कुंदन सिंह, चीनी राम,रामबाबू पटेल,गौरी शंकर पटेल,महम्मद यूसुफ, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!