Sunday, October 13

जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण विकास से कोसों दूर है आदापुर प्रखंड का पचपोखरिया गांव: रामबाबू यादव

रक्सौल।(vor desk)।आदापुर प्रखण्ड के पचपोखरिया गांव का मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का किसी तरह ध्यान नहीं है। लोग 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए 3 किलोमीटर लगभग घूम कर आते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों का क्या रोल होना चाहिए?इसका जवाब कौन देगा।क्या यह निकम्मेपनी की हद नही है?उक्त बातें रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने पचपोखरिया गांव का भ्रमण करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बिहार का गांव इतना बदहाल हो सकता है ,ऐसी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।इसलिए मैं स्थानीय प्रशासन से मांग करता हूं कि इस रोड का कायाकल्प अविलंब किया जाए। ताकि लोग कठिनाइयों से बच सकें। इसके साथ श्री यादव ने पचपोखरिया निवासी स्व.हृदया रॉय का निधन विगत दिनों डूबने से हो गयी थी। उनके घर पहुंच कर ढांढस बंधाया तथा मुआवजे के लिए स्थानीय सीओ से बात करके जल्द मुआवजा देने को कहा। मौके पर चंदेश्वर यादव, सरदार राय, चंद्र मोहन राय, विनोद यादव, भिखारी प्रसाद, प्रभु यादव, रविन्द्र राय, मोहम्मद सलमान, प्रमोद पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!