संसद व विधायक,मुखिया तथा समिति सदस्य के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे
रामगढ़वा ।( vor desk )।
प्रखंड क्षेत्र के धनहर दिहुली पंचायत के भलुवहिया गाँव के नाराज ग्रामीणें ने मिट्टी के दलदल में तब्दील हो चुके गाँव की ओर से दिल्ली काठमांडू राजमार्ग पर जाने वाली सड़क पर धान रोपकर नाराजगी जताई। इस दौरान उनके द्वारा सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का भी विरोध किया गया। सैकड़ों की तादाद में सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों का विरोध करते व मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए बीच सड़क पर धानरोपनी किया। मौके पर प्रशासन व जन प्रतनिधियो के अनदेखी को लेकर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने देवकुली पंचायत के मुखियापति संजय पांडे, सुगौली विधायक ई शशि भूषण सिंह ,पश्चिम चंपारण सांसदसह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का गुस्सा कुछ इस कदर था कि उनके सामने मुखिया व कोई भी प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी नहीं आए। ग्रामीणों राहुल श्रीवास्तव , विद्या बाबू कुशवाहा,रोमियो राजकुमार,नीरज कुमार ,बबलू कुमार,राजेश कुमार के अनुसार भलुवहिया से एनएच को जोड़ने वाली रोड में करीब एक किलोमीटर तक सड़क दलदल में बदल गया है। वाहन तो दूर की बात है इस पर पैदल चलना भी दूभर है। ऐसे में करीब 2 हजार की आबादी प्रखंड और जिला,अनुमंडल मुख्यालय से कट गया है। कोई बीमार हो जाए तो लोग उसे अस्पताल ले जाना एक बड़ी मुसीबत है। विरोध करने वाले ग्रामीणों मेसमेत सैकड़ो लोग शामिल थे ।विरोध करने वालो में साहिल बाबू,रूपेश गुप्ता,मनीष पटेल,अविनाशकुमार,परलोक कुमार,भुवाली पासवान,नरेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।वही बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सड़क की स्थिति दयनीय है जिसको लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है ।(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )।