रक्सौल।(vor desk) ।भारत-नेपाल लाईफ लाईन सड़क यानी मुख्य पथ स्थित 33 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर लाईट ओवरब्रिज निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है।उम्मीद है कि अगस्त 2021 तक बनकर यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा और आम जनता के लिए खोल भी दिया जायेगा। उक्त बातें डीआरएम समस्तीपुर अशोक महेश्वरी के साथ बैठक के बाद सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कही। डॉ. जायसवाल के माध्यम से बीजेपी नेता डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि श्री माहेश्वरी ने बताया कि डेक कास्टिंग का कार्य चल रहा है और उसके निर्माणकर्ता इरकॉन को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। डॉ. जायसवाल अपने लोकसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर डीआरएम श्री महेश्वरी से विस्तृत रूप से चर्चा की एवं आम जनता की समस्याओं के समाधान पर विचार किया। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने यह भीबबताया कि सुगौली-नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी -रक्सौल सेक्शन के दोहरीकरण तथा सीतामढ़ी-रक्सौल -नरकटियागंज के विद्युतीकरण पर भी विचार हुआ एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु कार्य में गति लाने की का निर्णय किया गया। साथ ही रामगढ़वा फुटओवर ब्रिज को सितंबर 2021 तक पूर्ण कर लेने का निर्णय हुआ। सांसद डॉक्टर जायसवाल ने आदापुर में भी फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन एवं अतिरिक्त सवारी गाड़ियों के परिचालन हेतु निर्णय लेने का निर्देश दिया, जिसे डीआरएम ने कहा कि वह कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि दिव्यांग और वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और उसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ कि सभी स्टेशनों पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और सभी जगह प्लेटफार्म को ऊंचा करने एवं फुट ओवरब्रिज निर्माण करने का काम भी तेजी से किया जाएगा। बैठक में श्री महेश्वरी ने सम्पन्न कार्यों को बताया। डॉ. जायसवाल ने बताया कि रामगढ़वा और कुमारबाग स्टेशनों पर माल ढुलाई टर्मिनल बन चुका है और कार्य रूप ले चुका है। रक्सौल, आदापुर एवं छौडादानो में एफओबी बन चुका है। सुगौली रक्सौल एवं सुगौली नरकटियागंज के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। रक्सौल-नरकटियागंज के बीच गाज परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में क्षेत्र के रेलवे से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई।