रक्सौल।(vor desk )। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने वाहिनी प्रांगण पंटोका व सभी समवाय व सीमा चौकियों में कोविड-19 का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए योग किया व साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। योग के बाद बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने वाहिनी के न्यू लोकेशन हवाई अड्डा में वृक्षारोपण किया, जिसमें कचनार, पीपल, महोगनी, अर्जुन, करंज, सागवान, पोपुलर, सेमल व जामुन आदि सहित लगभग 52 सौ बाल वृक्ष लगायें गये। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट श्री शर्मा ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि पेड़-पौधों का महत्व हर किसी को समझना होगा। जब तक हम और आप इसे नही समझेंगे, तब तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नही होगा। प्रत्येक व्यक्ति को इस धरा पर जीवित रहने के लिए उसके हिस्से की ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कम से कम 10 पौधे लगाना चाहिए, साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को पौधारोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभानी होगी। मौके पर उप कमाण्डेन्ट मनोज कुमार के साथ अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।