रक्सौल।( vor desk)।कोरोना काल मे रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक लगातार कार्यरत है।मार्च 2021 से अब तक इस कोरोना लहर मे 105 आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर लोगों की जान बचाई गयी है ।
उक्त जानकारी सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने रविवार को दी है।उन्होंने कहा है कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा रक्सौल के द्वारा विगत वर्ष 2020 के कोरोना काल से ही आक्सीजन बैंक कार्यरत है और 24 घंटा सेवा देती आ रही है । कोरोना के कहर कम होने की परिस्थिति मे भी आक्सीजन बैंक पूर्णतया कार्य कर रहा था और आज भी पूर्ण रूपेण कार्यरत है ।यह सेवा निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावें लिटल फ्लावर लेप्रोसी वेल्फेयर एसोसिएशन को अमेरिका से रकसौल की बेटी रश्मि भरतिया द्वारा भेजा गया दो आक्सीजन कन्सनट्रेटर भी सेवारत है ।
इससे भी निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई कर मरीजों की जान बचाई गई है।