रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल रेलवे स्टेशन से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट तक बनने वाली लिंक रोड का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बुधवार को सम्बंधित अधिकारियों के साथ किया।
रेलवे स्टेशन से मालवाहक गाड़ियों को सीधे आई०सी०पी० तक जाने के लिए निर्माणाधीन लिंक रोड को चालू करने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए तथा बिजली के पोल को रोड से हटाने, पेड़ों को कटवाने, सड़क जहाँ नहीं बना है या पुल-पुलिया, क्रॉसभेंट का निर्माण कराना एवं अनुपयुक्त डिवाइडर को हटाने के बिंदु पर आईसीपी के मैनेजर ज्ञानेंद्र कुमार, रक्सौल डी सी एल आर रामदुलार राम, बिजली विभाग के एसडीओ राजीव मिश्रा, पथ निर्माण विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार, जेई मृत्युंजय कुमार के साथ लिंक पथ पर जाकर वहाँ उतपन्न परेशानियों का बिंदुवार निरीक्षण किया और इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए जो भी उपाय होने हैं उस पर अधिकारियों के साथ चर्चा किया गया।साथ ही जल्द से जल्द इसका निराकरण करने का आदेश दिया गया।
विधायक श्री सिन्हा ने मीडिया से कहा कि पूर्ण विश्वास है कि अब बहुत जल्द इन सभी परेशानियों को हम सब मिलकर दूर कर लेंगे और सड़क निर्माण की गति को और तेज कर पाएंगे, ताकि, जल्द से जल्द यह रोड बने और मालवाहक गाड़ियों की इस रूट से आवाजाही हो सके। साथ ही पूर्वी चंपारण के जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से इस पूरे मुद्दे पर टेलिफोनिक विमर्श किया।जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय स्तर पर आने वाली सभी कठिनाइयों को तुरंत दूर कर रोड को दुरुस्त कर दिया जाएगा।