Monday, November 25

रक्सौल की बेटी अंशु ने बीपीएससी परीक्षा में 437 वां रैंक ला कर लहराया परचम,बनी असिस्टेंट रजिस्ट्रार!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल की प्रतिभावान बेटी ने एक बार फिर चम्पारण का नाम रौशन किया है।प्रखण्ड के परसौना तपसी पंचायत की निवासी अंशु कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त परिक्षा में सफलता के झंडे गाड़ कर अपनी प्रतिभा साबित की है।अंशु ने बता दिया है कि बेटियां किसी से कम नही है।यदि उनके हौसले को उड़ान मिले, तो,वह भी रोल मॉडल बन सकती हैं।

मिली सफलता:अंशु ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर उक्त परीक्षा में 437वां रैंक हासिल किया है।अंशु को बीपीएससी की इस परीक्षा उतीर्ण होने पर सहकारिता विभाग मिला है, जहाँ उनका चयन असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर हुआ है।

ननिहाल से मिली प्रेरणा:अंशु के पिता शिव सूदन गिरी किसान हैं।जबकि, माता किरण देवी एक जुझारू महिला हैं।जो पिछले चुनाव में मुखिया प्रत्याशी थीं और काफी कम मतों से पीछे रह गई थीं।अंशु का ननिहाल बगहा के नरईपुर में है,जहां नाना के भाई लहिरी गिरी डिप्टी कलक्टर थे।उन्ही की प्रेरणा व अपने संघर्ष के बूते प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की।हालांकि, अंशु का कहना है कि उनके सपने अधूरे हैं और वे अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रयास जारी रखेंगी।
अंशु खुद की सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई व ननिहाल के साथ गुरुजनों को दिया है।

माता-पिता

शिक्षा -दीक्षा:
अंशु की प्रारंभिक शिक्षा पश्चिमी चंपारण के संत आग्नेशय मिशन स्कूल चूहड़ी से हुई। मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण करने के बाद एमडीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर से कला संकाय में इंटरमीडिएट की। उसके बाद इंट्रान्स पास कर स्नातक की पढ़ाई के लिए बीएचयू में दाखिला लिया। वहां से दर्शन शास्त्र विषय से स्नातक उतीर्णता हुई और उसके बाद लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए दिल्ली की मुखर्जी नगर पहुँच गयी, जहाँ लोक सेवा आयोग के मार्गदर्शक शिक्षक संतोष सिंह के देखरेख में अपनी पहली प्रयास में यह सफलता हासिल की।

क्या कहती है अंशु:दो भाई बहन में अंशु बड़ी है।जबकि, छोटा भाई मनु गिरी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं,जो बहन की सफलता से काफी खुश हैं।वहीं,अंशु का कहना है कि लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध ढंग से कड़ी मेहनत की जाए,तो,सफलता अवश्य मिलती है। अंशु कहती है-बेटियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है,क्योंकि,उन्हें मौका मिल जाए तो वे इतिहास बदलने की कुव्वत रखती है।आज की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे है,उन्हें खुद पर विश्वास रख कर आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है।

हर्ष:अंशु की इस सफलता पर परिवार समेत क्षेत्र में हर्ष है। किरण देवी व शिवसुदन गिरी की पुत्री अंशु गिरी को बधाइयां मिल रही हैं।मुहं मीठा कराने की होड़ लगी है।इधर,अंशु की इस सफलता के बाद विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत गुप्त,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार सिन्हा,कांग्रेस नेता राम बाबू यादव,पूर्व मुखिया अजय पटेल,टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, समेत आलोक श्रीवास्तव, राज कुमार गुप्ता,शम्भू प्रसाद चौरसिया ,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह,समेत भाजपा नेता मनीष दुबे,पिंटू गिरी,राम शर्मा,कमलेश कुमार आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!