रक्सौल।( vor desk )।बारात ले कर पहुंचे दूल्हे को गोली मार दिये जाने से अफरातफरी मच गई।मामला अनुमंडल के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मुरली गांव के छोटा टोला में शनिवार की रात साढे़ दस बजे की है।बताया गया है कि शादी करने आये दूल्हे को एक हीं बाईक पर सवार दो लोगों ने गाड़ी के अंदर हीं गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुरली गांव के छोटा टोला निवासी भैरव लाल कुशवाहा की बेटी की शादी शनिवार को निर्धारित थी। ढाका थाना क्षेत्र के कुशवंशीनगर गांव से बिनोद प्रसाद कुशवाहा के पुत्र चंदन कुमार की आयी बारात इस्लाम चौक से पश्चिम होते पीच रोड से गांव के उतर दिशा से प्रवेश किया। गांव से कुछ दूर उतर स्थित एक टेंट हाउस के पास दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी साईड में लगा अन्य बारातियों के पहुंचने का इंतजार करने लगा।
तभी एक उजले रंग की अपाची बाईक पर सवार दो लोग पहुंचे और दूल्हे का फोटो लेने के लिये गेट खुलवाया। गेट खुलते हीं अपाची सवार लोगों ने गाड़ी की दाहिने तरफ से दूल्हे को गोली मार भाग निकलने में सफल रहे। गोली दूल्हे के छाती के नीचे पेट पर लगी है।
दूल्हे को घायलावस्था में बारातियों एवं स्थानीय लोगों ने मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल पहुंचा दिया है। जहां दूल्हे का ईलाज चल रहा है। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह एवं आदापुर पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट चंदन कुमार के साथ सामंजस्य स्थापित कर सीमा को सील कर दिया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में एस एस बी के जवान उजली अपाची को ट्रेस करने के लिए गश्त लगा रहे हैं।इधर,डीएसपी सागर कुमार झा मामले की मोनेटरिंग खुद कर रहे हैं।पुलिस ने बयान लिया है,जिसके आधार पर जांच व छापेमारी शुरू कर दी गई है।श्री झा ने बताया कि दूल्हे के वाहन के ड्राइवर को हिरासत में ले कर पूछ ताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।इधर,बताया गया है कि दूल्हे की हालत स्थिर बताई गई है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )