रक्सौल।(vor desk )।नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नवम्बर में चुनाव की घोषणा के बीच अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है।इस 17 सदस्यीय मन्त्रिमण्डल विस्तार में मधेशियों के जनता समाजवादी पार्टी( जसपा ) को भी शामिल किया है।जसपा ( महन्थ ठाकुर गुट )के कुल 8 कैबिनेट मंत्री पद और 2 राज्यमंत्री पद दिये गए हैं। तीन उप प्रधानमंत्री बनाये गए हैं।जिसमे जसपा के शीर्ष नेता राजेंद्र महतो को भी उप प्रधानमंत्री तथा शहरी विकास मंत्री बनाया गया है।वे इससे पहले भी अलग अलग समय मे वाणिज्य व आपूर्ति मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री जैसे पद को सुशोभित कर चुके हैं ।लेकिन,उप प्रधानमंत्री पद पर पहली बार आरूढ़ हुए हैं।वहीं,इसमे पर्सा जिला के सांसद द्वय लक्ष्मण लाल कर्ण व विमल प्रसाद श्रीवास्तव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।दोनो पहली बार मंत्री बने हैं।
सम्विधान सभा मे ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य रह चुके लक्ष्मणलाल कर्ण को भूमि व्यवस्था,सहकारी तथा गरीबी निवारण विभाग का मंत्री बनाया गया है।तो,
वीरगंज के पूर्व मेयर रहे विमल श्रीवास्तव को श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है।इससे वीरगंज में हर्ष है।बताया गया है कि नागरिकता संसोधन अध्यादेश के राष्ट्रपति द्वारा जारी होने के बाद ही यह साफ हो गया था कि जसपा मन्त्रिमण्डल में शामिल होगी।हालांकि,सरकार में शामिल होने के सवाल पर जसपा दो फाड़ हो गई।पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव अलग हो गए और वे नेकपा( माओवादी) व नेपाली कांग्रेस के साथ गठजोड़ में हैं।जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश दो की सरकार में फेर बदल के संकेत मिल रहे हैं।क्योंकि,इसमे महन्थ ठाकुर गुट के मंत्री व विधायक शामिल हैं।बता दे कि पीएम ओली की अनुसंसा पर राष्ट्रपति विधा भंडारी ने नेपाल के संसद को भंग कर दिया है।जिसके खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।जिसमे उपेंद्र यादव भी एक याचिकाकर्ता हैं।इस बीच,पीएम ओली ने शुक्रवार को इस विस्तार में 12 नए मंत्रियों को शामिल किया।तीन उप प्रधानमंत्री बनाये गए है।जिसमे श्री महतो के अलावे विष्णु पौडेल व रघुवीर महासेठ भी शामिल हैं।क्रमशः पौडेल को अर्थ मंत्री व महासेठ को विदेश मंत्री का भार भी दिया गया है। जबकि, पुराने 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।सभी को शुक्रवार की शाम में ही शपथ दिला दी गई है।
नए मन्त्रिमंडल में जसपा के कौन कौन: जसपा के शरदसिंह भण्डारी को ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिचाई मन्त्रालय, अनिल कुमार झा को खानेपानी, लक्ष्मणलाल कर्ण को भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरीबी निवारण मन्त्रालय, विमल श्रीवास्तव को श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा, उमाशंकर अगरिया को वन तथा वातावरण, चन्दा चौधरी को महिला, बालबालिका तथा जेष्ठ नागरिक और एकवाल मिया को युवा तथा खेलकूद मन्त्रालय की जिम्मेदारी दी गई है ।
इसीतरह सत्ताधारी दल नेकपा एमाले से रघुवीर महासेठ के अलवा शेरबहादुर तामाङ को स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय की जिम्मेदारी दी गई है । इसीतरह जसपा की ओर से ही चन्द्राकान्त चौधरी ऊर्जा और रेनुका गुरुङ महिला बालबालिका राज्यमन्त्री नियुक्त किये गए हैं ।
क्या कहते हैं मधेशी नेपाल:जसपा के वीरगंज महानगर कमिटी अध्यक्ष ओम प्रकाश सर्राफ के नेतृत्व में एक साथ वीरगंज से दो मंत्री समेत जसपा से कुल 8 कैबीनेट मंत्री व 2 राज्य मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी।उनका कहना है कि इतिहास में पहली बार मधेशियों को सबसे ज्यादा भागीदारी व सम्मान मिला है।ओली सरकार ने पहले नागरिकता अध्यादेश लाया,तब जसपा सरकार में गई।इससे लगता है कि मधेधी जनता का भला होगा।हमारी काफी मांगे पूरी होगी।उम्मीद है कि पैकेज में मधेश के लिए योजना कार्यान्वित होगी।