रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल बनाये गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डंकन हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं।इससे चिकित्सको के माथे पर बल पड़ गए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त मरीज रामगढ़वा के पचौरी टोला की निवासी हैं।जो कोविड संक्रमित हुई थी।बताया गया है कि उक्त 45 वर्षीया महिला हॉस्पिटल के आईसीयू आइसिलेशन बेड पर है। उनके चेहरे पर सूजन,आंख में लाली और सर में तेज दर्द की शिकायत है।सूत्रों ने बताया कि ब्लैक फंगस के विशेषज्ञ चिकित्सक व आवश्यक दवा की कमी के कारण मरीज के इलाज की चुनौती है।वहीं,इस ब्लैक फंगस के पहले मरीज को डंकन रेफर करने की तैयारी में है,जबकि, परिजन रेफर कराने की बजाय यही बेहतर उपचार के लिए अड़े हुए हैं।इस बाबत पूछने पर रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने डंकन हॉस्पिटल में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के लक्षणयुक्त मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि म्यूकोमाईकोशिस
के इस मामले को ले कर विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।उन्होंने स्वीकार किया कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सक व दवा की कमी के कारण चिकित्सकीय परामर्श किया जा रहा है।साथ ही पीएचसी के मेडिकल टीम को भी वस्तु स्थिति से अवगत होने के लिए निर्देशित किया गया है।ताकि,शिघ्र उचित इलाज की पहल हो सके।