रक्सौल।(vor desk )।लॉक डाउन और बॉर्डर बन्द रहने के बीच शराब की तस्करी व कारोबार का धंधा थम नही रहा।तस्कर व कारोबारी होम डिलीवरी कर खूब कमाई कर रहे हैं।इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा मे शराब के साथ एक कारोबारी को बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी 47 वीं बटालियन कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि महदेवा एसएसबी की टीम ने आश्रम रोड से उक्त शराब बरामद किया।
बरामद शराब मे किंगफिशर 4 लिटर,मैकडॉल 1.260 लिटर नेपाली कस्तुरी 6 लिटर कुल 11.260 लिटर शराब बरामद हुआ। होण्डा बाईक के साथ शराब कारोबारी रामगढ़वा निवासी सुरेश कुमार शाह को गिरफ्तार किया गया।जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए रक्सौल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
80 बोतल नेपाली शराब बरामद:
छौड़ादानो थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने 24 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया है।तस्कर भागने में कामयाब रहा। जिसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सह आईपीएस सागर कुमार ने बताया कि उक्त शराब दिलीप प्रसाद के घर के पास से बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस को देख आरोपी भाग निकला। जब्त शराब 300 मि.ली. के 80 बोतल थे। उक्त बावत कांड संख्या 129/21 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जब्त शराब का हुआ विनष्टीकरण
रक्सौल।रक्सौल थाना परिसर में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जब्त शराबों का विनष्टीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। दंडाधिकारी श्री सिंह की उपस्थिति में पिछले 4 कांडों में बरामद शराब की सभी बोतलों को नष्ट कर दिया गया।