रामगढ़वा।( vor desk )।शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे एन एच हाइवे पर तिलावे नदी के रेलिंग में कार ने टक्कर मार दी।जिसमें सवार 6 लोगों में 2 की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि एक कि मौत अस्पताल में हुई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं।मृतकों के नाम दीपक कुमार,प्रिंस कुमार गोलू और रोहित कुमार है जिसमें दीपक कुमार और प्रिंस कुमार गोलू रामगढ़वा निवासी हैं और रोहित कुमार रामगढ़वा के चिकनी गाँव निवासी हैं।और घायल बिट्टू कुमार,संजीव कुमार और विकाश कुमार का इलाज अभी चल रहा है।
इस सम्बंध में प्रभारी थाना प्रभारी नारायण मंडल ने बताया कि तीनों मृतक का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।जबकि, एक गम्भीर जख्मी युवक को पटना रेफर कर दिया गया है।
वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
*रामगढ़वा बाजार के पांच में तीन मित्रों की हो गई मौत,दो मित्र की स्थिति गम्भीर हुए रेफर, रहा मातमी सन्नाटा
रेफर किये गए रामगढ़वा बाजार के निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार को पटना हॉस्पिटल में और दुसरे व्यक्ति निरज प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार का रहमनिया मोतिहारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं।
प्रभारी थाना प्रभारी नारायण मंडल ने शनिवार को बताया कि शव की पहचान रामगढ़वा बाजार के तीन व्यक्ति के निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता के पत्र प्रिंस कुमार(गोलु), स्व: छोटेलाल प्रसाद के पूत्र दीपक कुमार गुप्ता,व बिजली साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। वही घायल स्थिति नाजुक में राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार,व निरज प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई हैं। सूत्रों के अनुसार यह घटना पेट्रोल भराने के बाद रामगढ़वा बाजार से आमोदेई गांव जाने के क्रम में हुई। इस दुर्घटना के तीनो मित्र हादसे के शिकार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की दुर्घटनाग्रस्त कार गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 ए सी 6473 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
वही तीनो मित्रों की मौत से रामगढ़वा बाजार में मातम का सन्नाटा छाया रहा। ।(रिपोर्ट:लव कुमार )